यमुना में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे चार गिरफ्तार

यमुना नदी के किनारे अवैध रूप से खनन कर रहे चार लोगों को
एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से बालू से भरे दो ट्रैक्टर-
ट्राली और एक जेसीबी मशीन बरामद हुई है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
गिरफ्त में आए आरोपियों में तीन चालक हैं।

इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी
जानकारी जिला खनन अधिकारी रणजीत निर्मल को दी। पुलिस की टीम खनन अधिकारी के साथ यमुना
नदी के जंगलों से होते हुए पैदल की उस जगह पर पहुंच गई जहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा
था। इसके बाद टीम ने फरीदाबाद निवासी चालक सोहेल, चालक शिवेंद्र, चालक चिंटू और पवन को दबोच
लिया। चारों के पास से पुलिस ने अवैध रूप से खनन करके बालू से भरी गई दो ट्रैक्टर ट्राली और एक
जेसीबी मशीन बरामद की।


पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी थाना क्षेत्र के यमुना पार की जो जमीन
गौतमबुद्धनगर में आती है, वहां काफी दिनों से अवैध खनन कर रहे हैं। पुलिस इस बात की जानकारी
जुटा रही है कि अवैध खनन के दौरान बालू निकालकर आरोपी उसे कहां और किसको बेचते हैं। आशंका
है

कि फरीदाबाद और दिल्ली की तरफ यमुना पार जो गौतमबुद्धनगर की जमीन है वहां कई खनन
माफिया सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले भी यहां से बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद किया गया था। चारों
के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। सेक्टर-126 में भी यमुना नदी के
किनारे ऐसे लोग सक्रिय हैं।

Related posts

Leave a Comment