Fake call center का भंडाफोड़, नौ महिलाओ समेत 20 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक Fake call centerका भंडाफोड़ किया है औरसरकारी योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में नौ महिलाओंसहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, ‘अनुमान है कि 400 से अधिक पीड़ित Fake call centerकी धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, जिसके कारण कुल 40 लाख रुपये की ठगी हुई है।

Fake call center

पुलिस पहले हीदेश भर में 50 से अधिक पीड़ितों की पहचान कर चुकी है।’डीसीपी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके से संचालित यह Fake call center सरकारीयोजनाओं के तहत लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था। डीसीपी ने बताया कि वे एकत्रितकिए गए विवरणों का इस्तेमाल अपने खातों में पैसे हस्तांतरित करने के लिए करते थे।डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को नौ महिला टेली-कॉलर्स समेत 20 लोगों को गिरफ्तारकिया।


डीसीपी ने कहा, ‘उनके पास से कुल 32 मोबाइल फोन, 48 फर्जी सिम कार्ड, चार लैपटॉप और 23बैंक खाते जब्त किए गए। मामले की आगे की जांच जारी है।’

http://Fake call center का भंडाफोड़, नौ महिलाओ समेत 20 लोग गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment