Noida, बैंकाक भाग रहे 92 लाख रुपये की Fraud के आरोपी को कोलकाताएयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक गोयल के खिलाफ लुक आउटनोटिस जारी था। एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने आरोपी को रोक कर नोएडा पुलिस को सूचनादी।
नोएडा पुलिस की टीम कोलकाता पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया और मंगलवार को नोएडालाकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभिषेकगुप्ता मूलरूप से पुणे निवासी है। Fraud के मामले में पुणे में जेल जा चुका है।दिल्ली निवासी हेतल वर्मा की नोएडा के फेज टू में फर्नीचर की कंपनी है। हेतल वर्मा ने कोतवालीफेज टू में आरोपी अभिषेक गोयल के खिलाफ 92 लाख रुपये की Fraud करने का मुकदमा दर्जराया था।
आरोप है कि अभिषेक ने फंड व लोन दिलाने के नाम पर हेतल से ठगी की थी।
पैसेमांगने पर आरोपी ने हेतल को जान से मारने की धमकी दी थी। केस दर्ज होने के बाद से अभिषेकफरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।लंबे समय से फरार होने के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा की तरफ से अभिषेक गोयल के खिलाफलुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
Fraud कर बैंकाक भाग रहा आरोपी
शनिवार को आरोपी अभिषेक गोयल बैंकाक जाने के लिएकोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। हवाई अड्डेपर उसकी तस्वीर का मिलान किया गया। इसके बाद कोलकाता हवाई अड्डे से नोएडा पुलिस कोसूचना दी गई। उसी दिन कोतवाली फेज टू से पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची और आरोपी अभिषेकको गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया।
वहां से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस की टीम आरोपी को नोएडा लेकर आई।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Fake call center का भंडाफोड़, नौ महिलाओ समेत 20 लोग गिरफ्तार