कोलकाता में फैक्टरी में लगी Fire, 30 दमकल वाहन Fire बुझाने में जुटे

कोलकाता के दमदम इलाके में बृहस्पतिवार देर रात बनियानबनाने की एक फैक्टरी में भीषण Fire लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि जेसोर रोड पर सरोजनी नाइडू कॉलेज के समीप नागेरबाजार में देर रात तीनबजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बनियान बनाने की फैक्टरी में Fire बगल में स्थितआइस्क्रीम फैक्टरी से लगने का संदेह है और लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 30गाड़ियों को लगाया गया है।आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आगे आए। Fire पर काबू पाने केलिए चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।


अधिकारी ने बताया, ‘‘ज्वलनशील पदार्थों के कारण Fire तेजी से फैली। अंदर से कुछ विस्फोट होनेकी भी खबरें थीं। हमारे अग्निशमन कर्मी इस पर काबू पाने में जुटे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘Fire ज्यादा नहीं फैली है और नियंत्रण में है। इसे पूरी तरह से बुझाने में कुछ समयऔर लग सकता है।’’ उन्होंने कहा किFireलगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।


राज्य अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी घटनास्थल पर पहुंच कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं।कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई।
एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है। पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

टेhttp://कोलकाता में फैक्टरी में लगी Fire, 30 दमकल वाहन Fire बुझाने में जुटे

Related posts

Leave a Comment