बरसाना में राधारानी मंदिर के रास्ते पर अतिक्रमण से श्रद्धालु आहात

बरसाना में जयपुर मंदिर से राधारानी मंदिर तक उद्यान क्षेत्र की
भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई है, जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाई के
आदेश किए है।

क्षेत्र के उद्यान प्रभारी कुमर सिंह ने कुछ दिन पूर्व एसडीएम को शिकायत करते हुए कहा
था कि जयपुर मंदिर से राधारानी के मंदिर तक के मार्ग और उद्यान की जमीन पर ढकेल, रिक्शा,
खोखे, तख्त लगाकर अबैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया है। कई दुकानदार प्लास्टिक की शीट बिछाकर
रास्ते में बैठ जाते हैं।

इससे मंदिर जाने वाले श्रद्घालुओं और राहगीरों को मुश्किल होती है। कई बार
पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया भी गया है, लेकिन अतिक्रमणकारीयो के हौंसले इतने बुलंद हो
गए हैं कि प्रशासनिक कार्यवाई को ही अगले दिन अंगूठा दिखा देते हैं। पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम
ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत और प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना को अतिक्रमण हटाने के आदेश
किए हैं।

Related posts

Leave a Comment