CM YOGI की धुआंधार रैली निरंतर जारी
CM YOGI की धुआंधार रैली निरंतर जारीCM YOGI की धुआंधार रैली निरंतर जारी है। मंगलवार की सुबह से ही वे चुनाव प्रचार में लग गए। पहली रैली उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के लिए की तो समापन वाराणसी में मातृशक्ति सम्मेलन से किया। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थित रहे। मंगलवार को कुल छह चुनावी कार्यक्रमों में सीएम की सहभागिता रही। मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रही। दोनों पार्टियों के नेताओं की नियति पर सवाल उठाते हुए योगी ने दो लड़कों की जोड़ी को भी खूब धोया। सीएम ने नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया तो पूर्ववर्ती सपा-कांग्रेस सरकार के कारनामे भी गिनाए। बोले कि सपा और माफिया का चोली-दामन का संबंध है। दोनों को अलग करके देखा ही नहीं जा सकता। प्रदेश का हर माफिया सपा से संबंध रखता है।

इंडी गठबंधन के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली रैली श्रावस्ती लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार साकेत मिश्रा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव से प्रत्याशी शैलेष कुमार सिंह ‘शैलू’ के लिए की। सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह का गुल खिला रहा है। यह संपत्ति का सर्वे कराकर विरासत टैक्स लगाएंगे और बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत अन्य देशों से आए मुसलमान घुसपैठियों को आपकी संपत्ति बांटेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। भाजपा ने गरीबों और थारू जनजाति के लोगों को फ्री आवास की सुविधा दी है। थारू संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए म्यूजियम का निर्माण किया है। पहले बलरामपुर में सड़कों पर चलना दूभर था। पीने का पानी भी नहीं नसीब होता था पर आज 24 घंटे बिजली मिलती है। पहले गोरखपुर से देवीपाटन मंदिर पहुंचने में 6 घंटे और गोंडा से 8 घंटे लगते थे पर अब गोरखपुर से ढाई घंटे और गोंडा से 45 मिनट में सफर पूरा किया जा रहा है। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। सपा सरकार में पिछड़े जनपदों में शामिल बलरामपुर अब देश के अग्रणी जनपदों में शुमार है।
माफिया की तरह इंसेफेलाइटिस का भी हुआ खात्मा
सीएम योगी ने डुमरियागंज के सांसद व भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के पक्ष में जनसभा की। सपा व कांग्रेस पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि यह लोग आतंकियों के आका और माफिया के सरपरस्त हैं। हर अपराधी व माफिया 2017 के पहले जनता का खून चूसता था, वसूली करता था, बेटी की सुरक्षा पर खतरा था। आज माफिया को उल्टा टांगने और राम नाम सत्य की यात्रा निकलने पर सपा को पीड़ा होती है। माफिया के सहयोगी-सरपस्त, आतंकियों के आकाओं को सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है। सपा और माफिया का चोली-दामन का संबंध है। दोनों को अलग करके देखा ही नहीं जा सकता। प्रदेश का हर माफिया सपा से संबंध रखता है। सीएम ने कहा कि जिस माफिया को गोरखपुर, संतकबीर नगर की जनता ने लात मारकर भगाया है, उसे महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देगी। सपा महासचिव को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने कहा कि राम मंदिर बेकार बना है। मैं बता दूं कि राम के बिना हमारा कोई काम नहीं, जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं। सीएम ने कहा कि माफिया की तरह ही इंसेफेलाइटिस का भी खात्मा हो गया।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma