Noida में yathaarth Hospital के पोर्टल पर कर्मचारियों ने पोस्ट किए आपत्तिजनक शब्द

Noida, एक yathaarth Hospital में संचालित पोर्टल पर अश्लील औरआपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है। इसमामले में नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर-वन स्थित यथार्थ अस्पताल के अनुराग शर्मा की ओर से रिपोर्टदर्ज कराई गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि अस्पताल के किसी कर्मचारी ने ऐसा किया है।थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि दर्ज कराई रिपोर्ट मेंपीड़ित ने आरोप लगाया है कि एक्स सर्विसमैन कांट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पोर्टल पर मरीजों के बिलपर पूछे गए सवालों के जवाब में अपशब्द लिखा गया है।

yathaarth Hospital

अस्पताल प्रबंधन ने एफआईआर दर्जकरवाकर जांच की मांग की है। अनुराग शर्मा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनकेअस्पताल में ईसीएचएस यूटीआई का पोर्टल संचालित किया जाता है। इससे संबंधित यूजर आईडी काइस्तेमाल आठ से दस कर्मचारी ही करते हैं। ईसीएचएस यूटीआई द्वारा मेडिकल बिलों पर अस्पतालसे सवाल पूछे जाते हैं। इसका उत्तर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दिया जाता है।बीते माह 18 अगस्त को सुबह दस बजकर 46 मिनट पर किसी कर्मचारी द्वारा पोर्टल पर अश्लीलऔर आपत्तिजनक शब्दों का चयन किया गया।

अस्पताल प्रबंधन इस प्रकार की अश्लील औरआपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ है। शिकायतकर्ता ने ऐसा करने वाले कर्मचारी केखिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले को लेकर साइबर क्राइम थाने के प्रभारी काकहना है कि अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जिन कर्मचारियों के पास यूजरआईडी और पासवर्ड है उनसे पूछताछ की जाएगी। फिर आगे की कार्रवाई होगी।

Facebook:-@udhyognirma

Mumbai के मलाड में तेज रफ्तार Car ने महिला को रौंदा

Related posts

Leave a Comment