Ghaziabad में नशे में धुत पुलिसकर्मी का महिला के साथ video viral

Ghaziabad, विजयनगर क्षेत्र में एनएच-नौ पर कार में युवती के साथरंगरलियां मना रहे पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर video viralहो गया। वीडियो में कार सड़ककिनारे रुकी तो कार से नशे में धुत महिला नीचे आ गिरती नजर आई। लोगों के एकत्र होने परमहिला गाड़ी में बैठ गई और पुलिसकर्मी लोगों को कार से टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया।वीडियो विजयनगर क्षेत्र की बताई जा रही है।

Ghaziabad

घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत मेंआई। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। एक पुलिसकर्मी नशे मेंधुत नजर आ रहा है। उसके साथ एक महिला भी आपत्तिजनक हालत में नजर आई है। पुलिसकर्मीकी पहचान की जा रही है। पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook:-@udhyognirma

Mumbai के मलाड में तेज रफ्तार Car ने महिला को रौंदा

Related posts

Leave a Comment