Delhi Metro के सामने कूदकर जान देने की एक घटना सामनेआई है। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुरुवार को रेड लाइन पर कश्मीरी गेट Metroस्टेशन पर ट्रेन के आगेकूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति कीपहचान चावरी बाजार निवासी सुनील गुप्ता के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाईके अनुसार गुप्ता पिछले कुछ सालों से टीबी से पीड़ित था और उसके इलाज पर 6 लाख रुपये सेअधिक खर्च हो चुके थे।पुलिस ने बताया कि उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है।
Delhi Metro के सामने कूदकर जान देने की एक घटना
Delhi Metroरेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, रेड लाइन पर सेवाएं कुछ समय केलिए प्रभावित रहीं। यह लाइन Delhi के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शहीद स्थल (नयाबस अड्डा) से जोड़ती है।सेवाएं फिर से बहाल: डीएमआरसी ने एक्स पर दोपहर 12.04 बजे एक पोस्ट में कहा, “कश्मीरी गेटMetro स्टेशन पर यात्रियों के ट्रैक पर होने के कारण शहीद स्थल (नया बस अड्डा) और रिठाला केबीच सेवाओं में देरी हुई।
अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा रही।” पांच मिनट बाद डीएमआरसी नेकहा कि लाइन पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है। अप्रैल महिने में वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर Metro स्टेशन मेंएक युवक ने Metro ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की थी। हालांकि युवक की जान बचगई, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।
युवक ने ऐसा क्यू किया उसके इस कदम के बारे मेंपता चल सका है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://आम आदमी पार्टी के MP Sanjay Singh ने सुलतानपुर कोर्ट में किया सरेंडर, रिहा