गुरुग्राम में फायर एग्जीक्यूटर फैक्ट्री में explosion, आठ लोगों की मौत की सूचना

गुरुग्राम, हरियाणा में गुरुग्राम स्थित दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायरएग्जीक्यूटर बनाने वाली कंपनी में explosion होने से लगभग आठ लोगों की मौत होने का सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार explosionके कारण आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में मकान औरउद्योगों में भारी नुकसान हुआ है।

सहायक दमकल अधिकारी सैनी ने बताया कि शनिवार को तड़के2:45 बजे संजय कुमार सिपाही ने भीम नगर दमकल विभाग को फोन कर बताया कि दौलताबादऔद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट हुआ है और इसके कारण भयंकर आग लग गई है। इस घटना की सूचनामिलते ही भीमनगर और गुरुग्राम के सेक्टर 29 से दमकल विभाग के कार्यालय से लगभग एक दर्जनगाड़ियां मौके पर पहुंची पहुंची और कड़ी मसकत के बाद आग को काबू में किया।

explosion

बताया किघटनास्थल से पांच लोगों को जख्मी हालत में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दो व्यक्तिमृत पाए गए और एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोटइतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकानों और उद्योगों में भारी नुकसान हुआ है। पुलिसविभाग ने बताया कि फैक्ट्री मालिक तथा प्रबंधकों खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और जांचकी जा रही है।

explosion अभी तक प्रशासन की ओर से इस घटना में आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि नहींहुयी है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Greater noida सेक्टर-36 में पानी न आने से परेशानी

Related posts

Leave a Comment