महाराष्ट्र के सांगली जिले में Earthquakeके झटके

Earthquake

सांगली, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के सांगली जिले में चंदोली सिंचाई बांध क्षेत्रों मेंबुधवार को Earthquake के झटके महसूस किये गये।
सिंचाई विभाग के अनुसार, भूकंप बुधवार सुबह 4.47 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर3.0 रिक्टर मापी गयी।
विभाग ने बताया कि चंदौली सिंचाई बांध क्षेत्रों में बांध क्षेत्र से अतिरिक्त बाढ़ का पानी छोड़े जाने केदौरान Earthquakeआया, Earthquake से क्षेत्रों में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं हैऔर सिंचाई बांध को भी कोई खतरा नहीं है।


Earthquake का केंद्र इस जिले के शिराला तहसील के वर्नावती में सतह से आठ किलोमीटर की गहराई परदर्ज किया गया था।

http://youtuber elvish yadav धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश

Related posts

Leave a Comment