Kanwar Yatra के लिए तैयार हो रहा दूधेश्वर नाथ मार्ग

Kanwar Yatra को लेकर दूधेश्वरनाथ मार्ग को तैयार किया जा रहाहै। इसके लिए सड़क की पटरी की मरम्मत की जा रही है और साफ-सफाई का काम नगर निगम कीओर से कराया जा रहा है। इसके अलावा जलाभिषेक के दिन मंदिर की व्यवस्था के लिए डीवीएफ कीतैनाती की जाएगी। 22 जुलाई से Kanwar Yatra शुरू होनी है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से
मुस्तैद हैं।

सभी विभाग अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। शहर के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर मेंभी कांवड़ को लेकर तैयारियां चल रही है। मंदिर की साज सज्जा के साथ आंतरिक व्यवस्था के लिएयोजना बनाई जा रही है। मंदिर के बाहर सड़क की पटरी की मरम्मत कता काम शुरू हो गया है।मंदिर वाली साइड में इन्टरलॉकिंग टाइल्स को उखाड़कर सड़क के समानांतर बिछाने का काम शुरू होगया है।

Kanwar Yatra

ताकि जलाभिषेक के समय लाइन में किसी कांवड़ियां का पैर ऊपर-नीचे होकर चोटिल ना होजाए। मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि अंदरुनी व्यवस्था के लिए पुजारी और सेवादारोंमौजूद रहेंगे। जबकि श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने के लिए डिजिटल वॉलिंटियर फोर्स के सदस्यतैनात रहेंगे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Kanwar Yatra के लिए तैयार हो रहा दूधेश्वर नाथ मार्ग

Related posts

Leave a Comment