साउथ रोहिणी इलाके में शनिवार दोपहर चलती डीटीसी बस में
चालक की अचानक से तबीयत खराब होने से बस ने एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बस
ने एक स्कूटी चालक को रौंद दिया। जबकि कुछ को कुचल दिया। हादसे के बाद बस खुद ब खुद पटरी
से टकराती हुई रूक गई। पब्लिक ने चालक को पकड़ लिया। घायलों को तुरंत नजदीक के बाबा साहेब
अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबकि शव की पहचान के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हादसा सीसीटीवी कैमरों में कैद
हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी सेक्टर चार,मदर डिवाइन स्कूल के पास इलैक्ट्रिक बस द्वारा
कार,ई रिक्शा,बाइक और स्कूटी समेत एक दर्जन वाहनों को टक्कर मारने वह हादसे में कुछ लोगों के
घायल होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दर्जनभर वाहन क्षतिग्रस्त हालत
में सडक़ किनारे और बीचो बीच खड़े थे। सडक़ पर ही कुछ लोग घायलावस्था में पड़े थे।
जिनको तुरंत नजदीक के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक तीस साल के
युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की उपचार के बाद हालत स्थिर बताई। कुछ अन्य
लोगों को भी मामूली चोट लगी। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार करके बस जब्त कर ली। चालक से
पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिससे वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा
था। जब हादसा हुआ बस में भी कुछ सवारी मौजूद थी। जिनकी चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी।
सवारियों को जब बाहर निकाला।
उनमें से कुछ की इतनी बुरी हालत थी कि वो अपना होश खो बैठे थे। जिनको खुद को संभालने में काफी
समय लगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस चालक के बयान दर्ज किये गए हैं। सहीं में उसकी
तबीयत खराब हुई,अगर हुई तो क्या उसने ड्रिंक कर रखी थी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो
पाएगा। बस में टैक्रिकल खराबी की वजह की असलियत भी जांच करवाई जा रही है।