Kolkata के सरकारी अस्पताल में एक Doctor rape-murder case और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर में कई जगहों पररैलियां निकाली जाएंगी और प्रदर्शन किए जाएंगे। विभिन्न राजनीतिक दल और कई समाजिक संगठनदिन में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुलिस द्वारा ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आंदोलनको रोकने’’ के प्रयासों के बावजूद, पार्टी बृहस्पतिवार को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में विरोधप्रदर्शन करेगी।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मजूमदार ने कहा कि भाजपा ने परास्नातक प्रशिक्षु Doctor rape-murder case और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर’’ सही दिशा में जांच न करने औरमुख्य अपराधियों को बचाने के निरंतर प्रयासों’’ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांगकी है।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार को कहा,‘‘Kolkata उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद, पुलिस पार्टी को धरने के लिए डोरीना क्रॉसिंग,धर्मतला में मंच बनाने की अनुमति नहीं दे रही है। धरना तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थानपर होगा, लेकिन ममता बनर्जी और Kolkata पुलिस आयुक्त को बहुत से सवालों के जवाब देनेहोंगे।’’
Kolkata:Doctor rape-murder case
कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अधीर चौधरी मृतक महिला चिकित्सक के लिए न्यायकी मांग को लेकर शहर के उत्तरी हिस्से में कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक पार्टी द्वारा निकालीजाने वाली रैली की अगुवाई करेंगे।पाथेर दावी’ नामक संगठन महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाओंके अधिकार के लिए काम करने वालेकार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और पेशेवरों के साथ विभिन्न क्षेत्रों मेंएक रैली निकालेगा।आयोजकों में से एक अदिति रॉय ने कहा, ‘‘मणिपुर से हाथरस तक, उन्नाव से कामदुनी तथा आरजी कर तक, हम सभी दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए न्याय की मांग करेंगे।’
रैली शहर के उत्तरी हिस्से में कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगी और एस्प्लेनेड इलाके में समाप्त होगी।इस बीच, पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल बृहस्पतिवार को 21वेंदिन भी जारी रही। चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री ममताबनर्जी की ड्यूटी पर लौटने की अपील को माननेसे इनकार कर दिया है।प्रदर्शनकारी एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे, जब तक कि इसजघन्य अपराध के मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता।’’
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने कॉलेजों में चुनाव, चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में निर्णय लेने वाली सभीसमितियों में जूनियर चिकित्सकों तथा छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा कार्यस्थलों पर सुरक्षाउपायों की भी मांग की है।तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद द्वारा बुधवार को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्रीममता बनर्जी ने कहा था, ‘‘चिकित्सकों के इस मुद्दे के प्रति शुरू से ही मेरी सहानुभूति रही है,क्योंकि वे अपनी सहकर्मी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। घटना के इतने दिन बीत जाने केबावजूद हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
हम आपका दर्द समझते हैं, लेकिन कृपया अबकाम पर लौट आएं क्योंकि मरीज परेशान हैं।’’
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma