DM Manish kumar verma ने जनहित जूनियर हाईस्कूल फलैदा जेवर पर कैम्प लगाकर सर्वे पर्ची बटवाई। सर्वे पर्ची बंटने से क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भैरपाल सिंह ने बताया कि जहां गॉंव मे अभिलेख, नक्शा व मौके पर पचास प्रतिशत से अधिक त्रुटि हो जाती है तो शासन के आदेश से गांव में अभिलेख दुरूस्त करने हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। ज़िलाधिकारी ने सर्वे पूरे करने के लिये मार्च 2025 तक का समय निर्धारित किया था, जिसे समयसीमा में पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 32 ग्राम ऐसे है जहॉं अभिलेख सुधार हेतु सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। ग्राम फलैदा की सर्वे पर्ची बांट दी गई है। पर्ची प्राप्त होने के बाद 21 दिन का समय होता है, जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है, जिसे सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा निस्तारित किया जाएगा।इस अवसर पर ग्राम वासियों ने ज़िलाधिकारी एवं अपर ज़िलाधिकारी न्यायिक का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
DM Manish kumar verma

भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि कृषकों की मार्मिक पीड़ा समझकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने अभिलेख दुरूस्त करने का जो कार्य कराया है वह किसानों के लिए बेहद हितकारी सिद्ध होगा और सालों से चली आ रही समस्या का निदान करेगा ।किसान नेता ओमवीर ने इस अवसर को ग्राम का सौभाग्य बताया कि अब ग्राम में शांति बनी रहेगी तथा खुशहाली आएगी।

रेशपाल सिंह ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैरपाल सिंह एवं सर्वे टीम का आभार जताया। जिलाधिकारी द्वारा बिजेन्द्र सिंह, देवी, महेन्द्र, रवि आदि को सर्वे पर्ची वितरण की गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैर पाल सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर एवं तहसीलदार जेवर आदि उपस्थित रहे।
http://शाहरुख-सलमान पीछे अमिताभ बच्चन ने चुकाया सबसे ज्यादा TAX
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm