बारिश शुरू होते ही जिले में मच्छर जनित रोगों के मामले आनेशुरू हो गए हैं। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में Dengue के मरीज के भर्ती होनेकी पुष्टि हुई है। Dengueकी पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने Dengue से निपटने के अपने इंतजामपरखे और पिछले वर्ष के Dengueमरीजों का डाटा निकलवाया है।
साथ ही अस्पताल के ब्लड बैंक कोप्लेटलेट आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अलर्ट कर दिया है।अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक शुक्रवार को बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती हुआ था। जांच में Dengueहोनेकी पुष्टि हुई है। अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक शर्मा बताते है कि मरीज की हालात मेंसुधार है। उनका कहना है कि अस्पताल प्रतिदिन बुखार, उल्टी, दस्त के करीब 200 से 250 मरीजवार्ड नंबर दस की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बुखार के मरीजों की जांच के बाद इलाज किया जा रहा है।
Dengue
लक्षण
तेज बुखार के साथ पेट दर्द,
-कई बार उल्टी होने, खून वाली उल्टी या शौच से खून आने जैसी दिक्कत हो सकती है।
-ब्लड प्लेटलेट काउंट तेजी से कम होने लगता है इस कारण से रोग के गंभीर रूप लेने का खतरा
अधिक हो सकता है।
ये है बचाव
-अपने आसपास कहीं भी पानी भरने न दें
-दिन में पूरी बांह के कपड़े पहनें, Dengue का मच्छर दिन में ही काटता है
-घर में मच्छररोधी क्वायल, अगरबत्ती आदि का प्रयोग करें
-बुखार, सिर और बदन में होने वाले दर्द पर लापरवाही न बरतें
-कूलर की हर हफ्ते सफाई करें या फिर मच्छररोधी दवा डालें
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://मणिपुर में राहुल की यात्रा से पहले उग्रवादियों ने मैतेई निवासियों पर किया Attack