transfer
दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में एक ही जगह पर 10 साल से अधिक समय से कार्यरत teachers को transfer के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा है। निदेशालय के इस आदेश पर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षक संघ ने तर्क दिया है कि इस नीति से अनुभवी शिक्षकों की कमी हो सकती है।
इसके साथ ही निदेशालय की निर्णय लेने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की संभावना हो सकती है। उन्होंने कहा कि आदेश के तहत एक ही स्कूल में लगातार 10 साल पूरे करने वाले सभी teachersको आपसी सहमति या सामान्य चयन के आधार पर अधिकतम संख्या में स्कूलों में transferके लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
वहीं, जो आवेदन नहीं करेंगे निदेशालय उन्हें आधिकारिक आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्कूल में transfer कर देगा। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) के पदाधिकारी ने कहा कि दिशानिर्देशों को रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक एक ही स्कूल में तैनात शिक्षक को क्षेत्र और जनसांख्यिकी के बारे में काफी अनुभव और समझ जैसे लाभ मिल सकते हैं।
शिक्षक माता-पिता से परिचित हो जाते हैं, इस प्रकार छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से शिक्षित करते हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://गाजियाबाद : लोनी में भीषण fire incident में पांच लोगों की मौत