Delhi विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नेएक और घोषणा जनता के सामने रखी है। इसके मुताबिक, आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद
दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Delhi में अपराध लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में दिल्लीवासियों की सुरक्षाहमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारी सरकार बनने पर दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्डनियुक्त करने के लिए सरकारी फंड दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने औरखासकर अमित शाह जी ने दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ बनाकर रख दिया है। इतने ज्यादा अपराध होरहे हैं। खुलेआम चोरियां हो रही हैं। डकैती हो रही है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गयाहै। जगह-जगह गैंगवॉर हो रही है। लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। लोग अपने आप को बहुत ज्यादाअसुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को और उनकी केंद्र सरकार को दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। यह लोग तो Delhi वालों से नफरत करते हैं और इसी नफरत का नतीजा है कि आज25 साल से भारतीय जनता पार्टी Delhi की सत्ता में नहीं आ पाई है।
Delhi
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Delhi के लोग तो हमारे हैं। Delhi के 2करोड़ लोग हमारा परिवार हैं। अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल मेंदर्द होता है। मुझे तकलीफ होती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो जितनी भी आरडब्ल्यूएहैं, उनको अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ सेउचित राशि दी जाएगी। इसके कुछ मापदंड बना लेंगे कि किस आरडब्ल्यूए को कितने सिक्योरिटीगार्ड का पैसा देना है। यह एरिया के हिसाब से होगा या नंबर ऑफ फैमिलीज के हिसाब से होगा।सरकार बनने के बाद लोगों को अपने-अपने इलाके के अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स नियुक्त करनेके लिए एक मापदंड बना लेंगे, ताकि, वह सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों को बेसिक सुरक्षा प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि वैसे तो पुलिस को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और न ही हमारा मकसद पुलिस कोरिप्लेस करने का है। लेकिन, इलाके के अंदर बेसिक सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे ताकि कोई भी चोरीकरके भागे तो उसे पकड़ा जा सके। कोई भी अनऑथराइज्ड लोग अंदर नहीं आ सकें। इन सब चीजोंपर कंट्रोल करने के लिए जैसे हमने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब कोई भी अपराधहोता है तो उसे सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल करना आसान हो जाता है। अपराधी को पकड़ना आसान होजाता है।
ऐसे हम सिक्योरिटी गार्ड को आरडब्ल्यूए के जरिए पैसा देकर सिक्योरिटी गार्ड मुहैया करेंगे।यह भी हमारी एक गारंटी है।
http://Noida सलाम नमस्ते में सेहत सही लाभ कई कार्यक्रम का आयोजन
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma