उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में एक व्यक्ति के पास से 565
किलोग्राम पटाखे बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह
जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जॉय तिर्की) ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लवकांत वत्स (35) ने बड़ी
मात्रा में पटाखे रख रखे हैं और उन्हें बेच भी रहा है।
पुलिस ने कहा कि बाबरपुर बस टर्मिनल के निकट एक स्थान पर छापा मारकर वत्स के पास से 565
किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी ने कहा कि वत्स ने जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में यह अपराध किया। उन्होंने कहा कि घनी
आबादी वाले इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में रखे गए पटाखे स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बन
सकते थे।
पुलिस ने कहा कि वत्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में
लापरवाहीपूर्ण आचरण) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक जनवरी तक शहर में पटाखों के निर्माण, भंडारण,
बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।