Delhi केजरीवाल की संजीवनी योजना, जनता के साथ एक और धोखा : बिधूड़ी

Delhi केजरीवाल दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंदकेजरीवाल की 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज करने की योजना को जनता के साथएक और धोखा बताया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल तो पिछले दस सालों से कह रहे हैं किदिल्ली में हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज मिल रहा है, मुफ्त टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में स्वास्थ्यक्रांति आई हुई है। अगर आम आदमी पार्टी के शासन में पहले से ही ऐसी व्यवस्था है तो फिर इसयोजना की जरूरत ही क्या है?बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने इस योजना को संजीवनी नाम दिया है लेकिन असल में यह दिल्लीकी जनता के लिए नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी अपने लिए संजीवनी ढूंढ रही है। दिल्ली की जनताके साथ उसने जो धोखे किए हैं

और झूठे वादे किए हैं, उससे आम आदमी पार्टी मरणासन्न स्थितिमें पहुंच गई है। सच्चाई तो यह है कि महिलाओं के लिए एक हजार की पेंशन या फिर 60 वर्ष से
अधिक उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं भी अब आप सरकार के लिए संजीवनी नहीं बनसकतीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन पिछले सात साल से बंद पड़ी है और आयुष्मानभारत योजना लागू न किए जाने के कारण दिल्ली के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग दिन-रातकेजरीवाल को कोस रहे हैं। उनकी नाराजगी को भांपते हुए केजरीवाल अब उनके साथ धोखा करते हुएयह हवाई योजना लाए हैं।


बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल को पता चल चुका है कि उनका खेल खत्म हो चुका है और जनताउनके हर पैंतरे को समझ चुकी है। इसीलिए अब वह जनता को धोखा देने के लिए चुनावों से पहलेनई-नई योजनाएं लाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। ऐसे ही वादे पंजाब की महिलाओं के साथकिए गए थे जो अब तक पूरे नहीं किए गए। दिल्ली की जनता ऐसे धोखों में नहीं फंसेगी।

Related posts

Leave a Comment