Noida राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है,वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से हवा जहरीली होती जा रही है। ग्रेप 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं औरबुधवार सुबह से एनसीआर के लोगों का सामना घने कोहरे से भी हुआ। पहले बढ़ते प्रदूषण को देखतेहुए सोमवार शाम को ग्रेप 3 लागू किया गया था लेकिन रात तक ग्रेप 4 लागू करने का निर्णय लेलिया गया। मौसम विभाग की मानें तो अब न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान मेंभी गिरावट दर्ज की जाएगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए नोएडा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्कूलोंका समय 9 बजे का कर दिया गया है।
Noida
बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर ने पूरे एनसीआर को ढक रखा था और वाहन चालकों की रफ्तारपर लगाम लग गई थी। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन चालकों को काफी ज्यादादिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन से चार दिनों तकघना कोहरा एनसीआर में छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कोल्ड वेव कीवजह से न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू होने के बाद खुले में कचरा जलाने पर रोक रहेगी। बीएस6 डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को छोड़कर एनसीआर के रास्ते दूसरे राज्यों से दिल्ली मेंआने वाली डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।
इसके अलावा निर्माण कार्यों पर रोक केसाथ ही निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। बीएस-4 और उससे नीचे केमानकों वाले हल्के वाहन, डीजल कारों पर भी पाबंदी रहेगी। ग्रेप 4 के लागू होने के बाद वायु गुणवत्तासूचकांक में काफी ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। एनसीआर में एक्यूआई 300 के पारपहुंचा हुआ है। कई इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई 350 तक भी पहुंच चुका है।मौसम विभाग के मुताबिक अगर आज यानी 18 दिसंबर के तापमान की बात की जाए तो अधिकतमतापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है और उसके साथ-साथ घनाकोहरा भी देखने को मिला।
19 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक जारी किए गए मौसम विभाग केअलर्ट के मुताबिक एनसीआर वालों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा।
http://Meerut : विश्वकर्मा बिल्डर्स पर आयकर विभाग की दबिश, कई ठिकानों पर रेड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma