Delhi शौचालय को लेकर हुये विवाद में कबाड़ का काम करने वाले की चाकू गोद कर हत्या

Delhi दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक साझा शौचालय मेंफ्लश न चलाने को लेकर पड़ोसियों से हुये झगड़े में कबाड़ का काम करने वाले 18 वर्षीय एक युवककी चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुधीर (18) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सीने,सिर और चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे। उसने बताया यह वार रसोईघर में इस्तेमाल होनेवाले चाकू से किए गए थे।पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।घटना में घायल उसके भाई प्रेम (22) का उपचार जारी है जबकि उसके दोस्त सागर को छुट्टी दे दीगई है।

पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी की गली नंबर छह में एक इमारत की पहली मंजिल पर रहने वालेएक परिवार और दोनों भाइयों के बीच शुक्रवार देर रात झगड़ा हुआ।पुलिस के अनुसार, भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20), राहुल (18) औरएक नाबालिग लड़के ने तीनों युवकों पर तब हमला कर दिया, जब सुधीर ने शौचालय में फ्लश नचलाने पर आपत्ति जताई।पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्ष इमारत की पहली मंजिल पर किराएदार थे और उनका
शौचालय एक ही था। झगड़ा तब शुरू हुआ, जब भीकम के सबसे छोटे बेटे ने साझा शौचालय काइस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया।’’


उसने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और भीकम और उसके परिवार को जांच केलिए हिरासत में लिया गया है।पड़ोसी सागर मलिक ने बताया कि पीड़ितों को रॉड और चाकुओं से पीटा गया।मलिक ने कहा, ‘‘भीकम के परिवार ने पुलिस को फोन करके बताया कि उनकी मां पर हमला हुआहै।’’
उसी इमारत में रह रहे सुधीर के चचेरे भाई संजीव सक्सेना ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब11.30 बजे हुई। सुधीर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का मूल निवासी था और अपने भाई के साथ 3000रुपये मासिक के किराये के कमरे में रहता था। सुधीर का भाई ई-रिक्शा चलाता है।

Related posts

Leave a Comment