Delhi में माता-पिता, बहन की हत्या के आरोप में 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Delhi के नेब सराय इलाके में अपने माता-पिता और बहन कीहत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पास के
जंगल से उसके खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। एक अधिकारी नेयह जानकारी दी। सेवानिवृत्त सैनिक राजेश कुमार (51), पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता(23) बुधवार सुबह देवली गांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।पुलिस के अनुसार आरोपी अर्जुन तंवर के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह इसबात से भी नाराज था कि उसके माता-पिता उसकी बहन को ज्यादा पसंद करते हैं।

पुलिस ने बुधवारदेर रात संजय वन से उसकी खून से सनी स्वेटशर्ट और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामदकिया है। पूछताछ के दौरान तंवर ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले अपनी बहन की गलारेतकर हत्या की, जब वह सो रही थी।पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह ऊपर गया और उसने अपने पिता की गर्दन पर चाकू से वारकिया तथा ‘वॉशरूम’ में मौजूद अपनी मां का भी गला रेत दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद तंवरने अपने खून से सने कपड़े बदले, उन्हें अपने जिम बैग में डाला और संजय वन गया, जहां उसनेअपराध में इस्तेमाल चाकू के साथ-साथ उन कपड़ों को भी फेंक दिया।

अधिकारी ने बताया कि घरलौटकर उसने ‘वॉशरूम’ और घर में अन्य सामान पर लगे खून के धब्बों को साफ किया।उन्होंने बताया कि इसके बाद तंवर ने पुलिस को झूठा बयान देते हुए दावा किया कि जब परिवार केसदस्यों की हत्या हुई तब वह जिम में था। आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में राजनीतिविज्ञान का छात्र है और एक प्रशिक्षित मुक्केबाज है। उ

Related posts

Leave a Comment