Delhi-मुंबई एक्सप्रेसवे का Delhi वाला हिस्सा 12 नवंबर को आमजनता के लिए खुलने की उम्मीद है। इस रास्ते के खुलने से दिल्ली से मथुरा,पलवल और सोहना
जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा रोड पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। ढ़ाईघंटे का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा होगा। बता दे कि एक्सप्रेसवे पर छह लेन का हैं और आगरानहर व गुड़गांव नहर पर दो नए पुल भी बनाए गए हैं।एक्सप्रेसवे और पुलों के खुलने से मथुरा रोड पर जाम से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंनेकहा यह सिर्फ एक वैकल्पिक मार्ग नहीं है, बल्कि मथुरा रोड पर लगने वाले भारी जाम की समस्याका स्थायी समाधान है।
Delhi-मुंबई एक्सप्रेसवे
नया एक्सप्रेसवे यमुना नदी के किनारे यमुना खादर, ओखला विहार औरबतला हाउस जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरता है। इसका निचला हिस्सा महारानी बाग केपास बना है और यह डीएनडी फ्लाईओवर के आश्रम एंट्री के पास सड़क को पार करेगा।इस परियोजनाओं पर 5500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस सड़क का इस्तेमाल फरीदाबाद, पलवल औरसोहना जाने के लिए किया जा सकेगा।इससे लोगों का समय भी बचेगा। अभी महारानी बाग सेसोहना पहुंचने में 2.5 घंटे लगते हैं लेकिन एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यह समय घटकर केवल 25मिनट रह जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का आधुनिक सड़क मार्ग है।
इस एक्सप्रेसवे परवाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इसे देश के सबसे तेज़ सड़कों मेंसे एक बनाता है। इस एक्सप्रेसवे पर पशुओं और पैदल चलने वालों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और धीमी गति वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित है। बता दें कि 12 फरवरी2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन कियाथा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma