Dadri :-Single use plastic का प्रयोग न करें नगर पालिका परिषद Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता

Single use plastic

Dadri Single use plastic का प्रयोग कतई न करें यह पर्यावरण के लिए भयंकर अभिशाप हैस्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 24 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद Dadri की अधिशासी अधिकारी द्वारा दादरी व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ बैठक की जिसमे Single use plastic को प्रयोग ना करने के संबध में चर्चा हुई व बैठक के समापन पर सभी को कपड़े से निर्मित थैले वितरित किए गए

और नगर पालिका द्वारा नगर में भी जीटी रोड पर नगर पालिका दादरी और एचसीएल फाउंडेशन और सीडीसी ट्रस्ट के विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे दुकानदार भाईयो को भी कपड़े से निर्मित थैले वितरित किए गए और उन्हें प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया । इस अवसर पर सोहराब, नरेंद्र सिंह राठौड़, विक्रम भाटी, मुकेश और सीडीसी ट्रस्ट से शक्ति मिश्रा, मो० दानिश, रजनीश, हर्ष आदि उपस्थित रहे ।

UP : कुएं में उतरे दो मजदूरों की मौत, गैस रिसाव से हादसे का अंदेशा

Related posts

Leave a Comment