एमएमजी अस्पताल में पांच घंटे तक ठप रही सीटी स्कैन जांच

कुल 50 मरीजों को सीटी स्कैन की जांच लिखी गई, लेकिन
सेंटर में जांच नहीं हो पाई। कर्मियों ने मरीजों को बताया कि इंटरनेट चालू नहीं होने से सीटी स्कैन नहीं
हो सकेगा। मरीजों को दोपहर 12 बजे आने को कहा गया, लेकिन 12 बजे तक भी इंटरनेट सेवा बहाल
नहीं हो सकी। करीब एक बजे जाकर इंटरनेट शुरू हो सका। ऐसे में मरीजों को पांच घंटे तक लंबा
इंतजार करना पड़ा। कई मरीज बिना जांच कराए लौट गए। केंद्र प्रभारी सचिन ने बताया कि गुरुवार
सुबह बंदरों ने इंटरनेट केबल को काट दिया था।

Related posts

Leave a Comment