इंटरनेट केबल क्षतिग्रस्स्त होने से गुरुवार को एमएमजी अस्पताल
में मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए करीब पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर करीब एक बजे
के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो सकी। तब मरीजों के सीटी स्कैन किए गए। एमएमजी अस्पताल में
गुरुवार को 1191 मरीज ओपीडी में पहुंचे।
कुल 50 मरीजों को सीटी स्कैन की जांच लिखी गई, लेकिन
सेंटर में जांच नहीं हो पाई। कर्मियों ने मरीजों को बताया कि इंटरनेट चालू नहीं होने से सीटी स्कैन नहीं
हो सकेगा। मरीजों को दोपहर 12 बजे आने को कहा गया, लेकिन 12 बजे तक भी इंटरनेट सेवा बहाल
नहीं हो सकी। करीब एक बजे जाकर इंटरनेट शुरू हो सका। ऐसे में मरीजों को पांच घंटे तक लंबा
इंतजार करना पड़ा। कई मरीज बिना जांच कराए लौट गए। केंद्र प्रभारी सचिन ने बताया कि गुरुवार
सुबह बंदरों ने इंटरनेट केबल को काट दिया था।
सीटी स्कैन कक्ष का इंटरनेट केबल अस्पताल से अलग
है। दोपहर करीब एक बजे इंटरनेट चालू होने के बाद 50 लोगों की सीटी स्कैन जांच की जा सकी।
अस्पताल सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि इंटरनेट सेवा बाधित होने से सीटी स्कैन जांच नहीं
हो सकी थी। बाद में इंटरनेट चालू होने पर जांच शुरू की गई।