गांवों में गंदगी मिली, ठेकेदार पर जुर्माना


एसीईओ संजय खत्री ने शनिवार को भंगेल, गेझा, सलारपुर, मोहियापुर, गुलावली, सेक्टर-93, 105 और
108 में सफाई कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह और
परियोजना अभियंता आर के शर्मा उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान एसीईओ को भंगेल, सलारपुर में
डीएससी रोड पर डोर टू डोर एजेंसी के जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े मिले। इससे साफ नजर आया कि डोर
टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी की तरफ से गांवों में कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त संख्या में गाड़ी नहीं
चलाई जा रही है।

इस पर डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम देख रही एजेंसी एजी एनवायरो को भंगेल और
सलारपुर में गाड़ियां बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भंगेल में सफाई का काम देख रहे
सुपरवाइजर श्यामवीर को चेतावनी जारी की।

Related posts

Leave a Comment