डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। निजी और सरकारी
अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी है। सोमवार को भी डेंगू के 25 नए मरीज मिले। जिले में अब तक
डेंगू के 583 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के बढ़ते मरीजों से शासन स्तर पर मची खलबली के बाद सोमवार
को महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. बृजेश राठौर मेरठ पहुंचे।उन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता
जताई। दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
मटौर और मैंथला गांव गए। मैथना में डेंगू
के मरीजों का हाल जाना। इसके बाद पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने
डेंगू वार्ड में भर्ती पांच मरीजों का हाल जाना।
उनसे इलाज के बारे में पूछा। पश्चिम के जिलों के
सीएमओ के साथ बैठक कर डेंगू की रोकथाम के निर्देश दिए।महानिदेशक परिवार कल्याण ने पीएल शर्मा
जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर चलवाकर देखा। इसके बाद वह इमरजेंसी और पैथोलॉजी लैब
भी गए।
इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। मरीज
मिल रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।शाम में उन्होंने सीएमओ कार्यालय में मेरठ, गाजियाबाद,
बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और बागपत जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अन्य चिकित्सा
अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें अपने-अपने जिले में बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। डेंगू की
रोकथाम और मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाने पर जोर दिया। महानिदेशक ने ई संजीवनी और
आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली।दो लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अपने सामने बनवाकर देखे।
सोमवार के डेंगू के मिले नए मरीज अब्दुल्लापुर, भावनपुर, ब्रह्मपुरी, कैंट, दौराला, हस्तिनापुर, जाहिदपुर,
जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, कसेरू बक्सर, खरखौदा, लल्लापुरा, मकबरा डिग्गी, पल्हेड़ा, रोहटा, साबुन
गोदाम, सरूरपुर, शकूरनगर और तहसील के रहने वाले हैं।