महंगा पड़ा नाबालिग बेटे को वाहन देना, हुआ 35 हजार से अधिक का चालान

ऐसे अभिभावक जो अपने नाबालिगों को वाहन चलाने देना अपनी
शान समझते हैं, उनके लिए बुरी खबर है। पुलिस ने ऐसे अभिभावकों पर सख्त कार्रवाई करने का मन
बना लिया है।


पुलिस की ओर से बुधवार को ऐसे ही एक नाबालिग को वाहन चलाते हुए पकड़ा। इसके बाद अभिभावकों
को बुलाकर उस पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 38 हजार पांच सौ का चालान कर
वाहन को सीज कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव की ओर से पुलिस को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि नाबालिग वाहन
चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से थाना गोपेश्वर
क्षेत्र में उप निरीक्षक दिनेश पंवार ने वाहन संख्या यूके 07 बीएक्स 6950 को रोक कर चैक किया गया
तो पाया कि वाहन चालक नाबालिग है।

इस पर नाबालिग के अभिभावक को थाने में बुलाकर नाबालिग
को उनके सुपुर्द किया गया। नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम
की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38 हजार पांच सौ का चालान कर वाहन को सीज किया गया।


अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए
कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दे।

Related posts

Leave a Comment