ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Film Cityके लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। गुरुवार को यमुना प्राधिकरण की ओर से उसकेमुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह एवं कंसेशनेयर की ओर से बोनी कपूर ने कंसेशनएग्रीमेंट साइन किया।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के साथ ही यमुना प्राधिकरण (यीडा) अब Film City कीपरियोजना को धरातल पर उतारने में जुट गया है। बृहस्पतिवार को यीडा ने फिल्म निर्माता बोनीकपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप को सेक्टर-21 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी केनिर्माण और प्रबंधन का काम सौंपा दिया। एक हजार एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी का पहला चरण230 एकड़ में तैयार होगा।
विकासकर्ता कंपनी से छह माह में यहां काम शुरू करने की शर्त रखी गईहै। यीडा और विकासकर्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान कई घोषणाएंभी की हैं।यीडा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण केविकास पर 1510 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें फिल्म निर्माण की सुविधाओं के निर्माण केलिए तीन वर्ष और परियोजना पूरी करने की समय सीमा आठ वर्ष तय है।
Film City
फिल्म निर्माता और बेव्यूप्रोजेक्ट्स के पार्टनर बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी दूरदर्शी परियोजना है। इससे वैश्विक फिल्म
उद्योग मानचित्र पर उत्तर प्रदेश की उपस्थिति बढ़ेगी।कार्यक्रम की औपचारिकताओं के बाद उन्होंने फिल्म सिटी का मॉडल भी लांच किया।
इसके जरिये भीयोजनाबद्ध सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की जानकारी दी गई। वहीं भुटानी ग्रुप के सीईओ आशीष
भूटानी ने कहा कि उनकी कंपनी विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परियोजना मेंअत्याधुनिक स्टूडियो, शॉपिंग सेंटर और पर्यटन स्थल शामिल होंगे। अहम है कि यीडा परियोजना केलिए आवंटन पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है।
यूपी ही नहीं बल्कि देश के लिए गर्व का विषययीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिएगर्व का विषय है। इससे राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। परियोजना फिल्म निर्माताओं
और कलाकारों के लिए विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में विकसित होगा। यहां ढांचागत सुविधाएं यीडा कीओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।
फिल्म सिटी में होगी नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग
कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी अगली फिल्म नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग नईFilm City करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां शूट होने वाली पहली फिल्म होगी। यहां ऐसीसुविधाएं विकसित की जाएंगी जिससे एक साथ 20 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सके। उन्होंनेकहा कि अभिनेता-अभिनेत्री समेत अन्य कलाकारों को को फिल्म सिटी में विला दिए जाएंगे।
फिल्म सिटी एक नजर में
पहले चरण में विकसित होने वाला क्षेत्र – 230 एकड़
फिल्म शूटिंग की सुविधाएं – 135 एकड़
फिल्म संस्थान -21 एकड़
व्यावसायिक गतिविधियां -75 एकड़
खर्च
फिल्म निर्माण के संसाधन मसलन स्टूडियो, ओपन सेट्स के निर्माण पर 832.91 करोड़
हॉस्पिटलिटी –373.93 करोड़
सर्विस एकोमोडेशन–315.07 करोड़
ऑफिस–109.60 करोड़
ढांचागत खर्च–76.44 करोड़
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Delhi : झूम के बरसे बादल, चुभती-जलती गर्मी से मिली राहत