GST fraud
नोएडा में 15 हजार करोड़ रुपये के GST fraud मामले में एक 25हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी कोगाजियाबाद के लोनी तिराहे से पकड़ा है। पुलिस अब तक इस मामले में 47 आरोपियों को गिरफ्तारकर जेल भेज चुकी है। जबकि 36 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। खास बात
यह है कि अभी तक किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिली है।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बाबर खान पुत्रसादिक खान निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी ने भी फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिटलेकर धोखाधड़ी की थी। लंबे समय से वांछित होने के कारण उस पर 25 हजार रुपये का इनामघोषित था।

बाबर के पास से फर्जी फर्म लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामदहुए हैं। इनका इस्तेमाल शेल कंपनियां बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के दस्तावेजों में किया जाताथा। डीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की पहचान कर उसे जब्त करने कीकार्रवाई करेगी।
कई आरोपियों की संपत्ति की पहचान भी नोएडा पुलिस ने कर ली है। वहीं Noida Police की प्रभावी पैरवी के चलते पिछले एक साल से इस मामले में किसी भी आरोपी को जमानतनहीं मिल पाई है। बता दें कि Noida Police ने साल 2023 में देशभर में चल रहे GST fraud खुलासा किया था।
धोखाधड़ी में शामिल कई आरोपी अपने परिवार समेत विदेश भाग गए हैं। Noida Police को सूचनामिली है कि कुछ आरोपियों ने दुबई व अन्य जगहों पर अपना ठिकाना बना लिया है। पुलिस उनकीगिरफ्तारी के लिए ओपन डेटेड वारंट जारी करने की तैयारी कर रही है। रेड कॉर्नर नोटिस पहले हीजारी किया जा चुका है। ओपन डेटेड वारंट जारी होने के बाद या तो Noida Police विदेश जाकरआरोपियों को गिरफ्तार करेगी या फिर इंटरपोल की मदद से वांछित आरोपियों तक पहुंचने का प्रयासकिया जाएगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma