CM Yogi ने किये रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

CM Yogi गुरुवार को एक दिवसीय दौरे परअयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे रामकथा पार्क पहुंचे,
यहां उन्होंने 43वें रामायण मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री यहां से हनुमानगढ़ी पहुंचे। यहांसंकटमोचन हनुमानजी के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी। इसके बाद मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीरामलला केदर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

इससे पहलेमुख्यमंत्री 20 नवम्बर को सुग्रीव किला द्वार के लोकार्पण एवं संत सम्मेलन के कार्यक्रम में अयोध्याआए थे।रामलला के चरणों में लगाई हाजिरीहनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए।सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख औरसमृद्धि की कामना की।

Related posts

Leave a Comment