10 वर्ष में काशी में 44 हजार करोड़ की परियोजनाएं हुईं स्वीकृतः CM Yogi

CM Yogi ने कहा कि एक ओर जहांइंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर आमनागरिक के जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य योजनाएं भी नए रूप में देखने को मिली हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को यहां आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम कोसंबोधित उन्होने कहा कि अपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए नए कायाऔर कलेवर के रूप में 10 वर्ष में बदलती काशी को पूरा देश-दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्ष मेंकेवल काशी में ही 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

CM Yogi

34 हजार करोड़ से अधिककी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।दीपावली के ठीक पहले आज काशीवासियों को 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार प्राप्तहो रहा है।योगी ने कहा कि 10 वर्ष में हमने बदलते हुए नए भारत को देखा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत कीपरिकल्पना को साकार होते और मूर्त रूप लेते देखा है। भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नित नएप्रतिमान स्थापित किए हैं। रोड, एयर कनेक्टिविटी, वाटरवे या रेलवे-पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नगरीय क्षेत्रोंकी मेट्रो व रैपिड रेल की सुविधा हो, प्रत्येक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का आज आधुनिक मॉडल देखने को
मिला है।

दीपावली के ठीक पहले पीएम के करकमलों से काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियोंको 6700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा है।उन्होने हरियाणा की ऐतिहासिक विजय पर प्रदेशवासियों व काशीवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री कास्वागत-अभिनंदन किया और कहा कि श्री मोदी के करकमलों से काशी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनलभवन के शिलान्यास, आगरा में नए एयरपोर्ट के शिलान्यास व सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट केलोकार्पण हो रहा है। इसके लिए सहारनपुर व आगरा के नागरिकों की तरफ से आभार प्रकट करताहूं।


समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू, भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगीसरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, अनिल राजभऱ, रवींद्र जायसवाल, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्रदयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी. राम, डॉ. अवधेशसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Greater noida west में पराली/कूड़ा जलाने से हो रहे प्रदूषण पर गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की शिकायत पर ज़िलाअधिकारी द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई

Related posts

Leave a Comment