उद्योग संघ अध्यक्ष Ranveer Singh ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
सूरजपुर सभागार में पुलिस कमिश्नर सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी एवं ट्रैफिक एसीपी हेमंत उपाध्याय, डीसीपी हृदेश के साथ समस्त उद्यमी संगठनों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री से संबंधित नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के संबंध में चर्चा की। उद्यमियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी हेमंत उपाध्याय ने सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया कि छोटे वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक को हटाया जाएगा तथा आगे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्यमियों के हित में निर्णय लिया जाएगा।
इसी के साथ जी.एन.ई.ए. अध्यक्ष रणवीर सिंह ने ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक 3 में माल ढोने वाले वाहनों के कारण उद्यमियों को हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। सेक्टर में जगह-जगह अवैध रूप से भारी माल वाहन खड़े रहते हैं, जिसके कारण व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रणवीर सिंह ने कहा कि सेक्टर में अवैध रूप से खड़े वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई जाए या उनके लिए अलग स्थान निर्धारित कर पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
आलाधिकारियों ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की अवैध खड़े वाहनों को हटाया जाए और व्यापरियों को हो रही समस्याओं का समाधान किया जाए।
अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय पर सभी उद्यमी संगठनों ने आभार जताया।
बैठक में ग्रेटर नोएडा उद्यमी संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, आईईए के अध्यक्ष उपाध्याय, सचिव संजय शर्मा, आईआईए के महेश त्यागी सहित अन्य उद्यमी शामिल हुए।