Delhi की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि आमआदमी पार्टी (आप) की सरकार ने सुनिश्चित किया कि पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए
राष्ट्रीय राजधानी छोड़ना न पड़े।चार दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुएआतिशी ने कहा कि Delhi की आप सरकार ने एक हजार से अधिक घाट बनवाएं हैं ताकि लोग इसमहापर्व को मना सकें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गत 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैऔर उसने सुनिश्चित किया है कि पूर्वांचल के लोगों को छठ मनाने के लिए शहर को छोड़ना नहींपड़े।आतिशी ने कहा, ‘‘आप सरकार के आने से पहले केवल 60 छठ घाट होते थे लेकिन आज एक हजारसे अधिक घाट बनाए जा रहे हैं ताकि लोग इस त्योहार को मना सकें।’’
Delhi छठ पूजा
मुख्यमंत्री ने दोहराया किदिल्ली सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में सात नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख घाटों पर पानी, शौचालय, चिकित्सक और एंबुलेंस सहित सभीमूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ताकि पूर्वांचली इस महापर्व को मना सकें।छह पूजा भगवान सूर्य को समर्पित है और यह चार दिन का पर्व है। इस त्योहार की शुरुआत ‘नहाय-खाय’ से होती है जिसके तहत व्रती साफ-सफाई के साथ व्रत का संकल्प लेता है और प्रसाद के तौरपर ‘चने की दाल’ और ‘कद्दू भात’ ग्रहण करता है।
पर्व के पहले दिन मंगलवार को जहरीले झाग कीमोटी परत के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में डुबकी लगाई।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi आप सरकार ने सुनिश्चित किया कि पूर्वांचली छठ मनाने के लिए Delhi नहीं छोड़ें