जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल ने भेजे 2 मैसेज, गोपाल राय ने बताया संदेश में क्या कहा

कि सीएम ने क्या संदेश जेल से दिया है। गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल ने जेल से
संदेश दिया है कि आप के वॉलेन्टियर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता को कोई समस्या ना
हो। गोपाल राय ने कहा,

मंगलवार को अरविंद जी से जेल में मिलने सुनीता भाभी गई थीं। उनसे
मुलाकात के बाद आज अरविंद केजरीवाल का संदेश पार्टी के नेताओं को उन्होंने बुला कर बताया है। आज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सौभ भारद्वाज, संदीप पाठक समेत कुछ अन्य नेता सुनीता केजरीवाल
से मिलने आए थे।


अरविंद केजरीवाल ने दो संदेश हम लोगों तक पहुंचाया है। एक तो यह कि उन्होंने यह कहा है कि
विपरित परिस्थितियों में भी किसी भी कीमत पर दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी और पार्टी के नेता अपनी
सेवा जारी रखें।

दिल्ली के लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और सभी विधायक और
पार्टी के कार्यकर्ता जनता से जु़ड़ कर उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहें। जो इन विपरित
परिस्थितियों में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है लोगों की मदद करे।’


गोपाल राय ने कहा, ‘दूसरे संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि हम जेल में इस तानाशाह सरकार की हर
तरह की बाधाओं को और हर तरह के अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस वक्त
सबसे जरूरी है

देश के संविधान को बचाना क्योंकि इस वक्त सबसे बड़ा खतरा हमारे संविधान और
लोकतंत्र के ऊपर मंडरा रहा है। इसलिए 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन है।
उन्होंने यह संदेश दिया है कि 14 अप्रैल को पूरी पार्टी पूरे देश के अंदर ‘संविधान बचाओ, तानाशाही
हटाओ’ दिवस के रूप में मनाए।’


गोपाल राय ने आगे कहा, ‘दिल्ली में, पंजाब में और पूरे देश में जहां-जहां आप के कार्यकर्ता हैं वो सभी
लोग 14 अप्रैल को बाबा साहेब की तस्वीर को सामने रख कर संकल्प लेंगे कि जब तक हमारी आखिरी
सांस है इस देश की संविधान की रक्षा के लिए और इस देश में तानाशाही को खत्म करने के लिए दिल-
ओ-जान से जुटे रहेंगे।

उनके इस संदेश के बाद पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरी पार्टी उस दिन देश में
संविधान बचाओ, तानाशाही मिटाओ दिवस मनाएगी और देश भर में हमारी पार्टी के मंत्री, विधायक और
सांसद संकल्प लेंगे।’

Related posts

Leave a Comment