Noida Police के अधिकारियों को ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों ने राखी बांधकर धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

Greater noida west , रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस वर्ष ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) ज्ञानशाला के बच्चों ने Noida Policeके अधिकारियों को राखी बांधी। इस अवसर पर एसीपी-2 राकेश कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार एवं Noida Police के अन्य अधिकारियों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

एसीपी-2 राकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व बताया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों को उपहार और मिष्ठान्न भी वितरित किए।थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार सिंह ने भी ज्ञान शाला के बच्चो की बहुत तारीफ़ करी और उनको पढ़ाई करने का महत्व बताया, उन्होंने बच्चो को कहा कि आप सब अपनी मेहनत और लगन से बहुत आगे बढ़ सकते हो और देश का नाम रोशन कर सकते है।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष और ईएमसीटी एनजीओ की संस्थापक रश्मि पांडेय ने कहा, “पिछले करीब पाँच वर्षों से निःशुल्क ज्ञानशाला के बच्चे हमारा नाम रोशन कर रहे हैं। इसमें मजदूर वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाता है, जिनकी परिवारें विभिन्न प्रदेशों से आती हैं और इस भागदौड़ में अपने बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दे पातीं। समाज के इस वर्ग के बच्चों को हम सभी की तरफ से एक छोटा सा प्रोत्साहन चाहिए।”

Related posts

Leave a Comment