AAP (आप) ने बजट को निराशाजनक करार देते हुएबुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कियाहै। AAP’ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आज यहां कहा कि इसबार का बजट बेहद निराशाजनक रहा है। इस बजट में सरकार ने ना तो रोजगार पर ध्यान दिया है,ना ही युवाओं और किसानों के लिए कुछ किया है।
केंद्र सरकार ने इस बजट में दिल्ली और पंजाबके साथ सौतेला व्यवहार किया है। डॉ.पाठक ने कहा कि आज सरकार को जगाने की जरूरत है। इतनेमहान देश के प्रधानमंत्री होने के बाद इतनी छोटी विचारधारा से बजट बनायेंगे तो देश आगे कैसे
बढ़ेगा? सरकार के इस बजट का कोई लक्ष्य नहीं है। आज बेरोजगारी दर 7.2 से बढ़कर नौ प्रतिशतहो गई है। कॉर्पोरेट मुनाफा तो बढ़ गया है लेकिन रोजगार नहीं बढ़ पाया है।
AAP (आप) ने बजट को निराशाजनक करार देते हुएबुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कियाहै।
किसानों को एमएसपीकी गारंटी तो बहुत दूर की बात है सरकार ने खाद की सब्सिडी में 36 फीसदी की कमी कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार देश के किसानों से बेहद नफरत करती है। ‘AAP नेता ने कहाकि दिल्ली सरकार अपने बजट में 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च करती है, जबकि केंद्र सरकार दो फीसदीसे भी कम का बजट शिक्षा क्षेत्र को देती है। सरकार देश के युवाओं को अनपढ़ रखना चाहते हैं।
दिल्ली सरकार जहां अपने बजट में 15 फीसदी स्वास्थ्य क्षेत्र को देती है, वहीं केंद्र सरकार एकप्रतिशत से भी कम का बजट स्वास्थ्य को देती है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma