Hindon River

मुरादनगर, गांव सुराना स्थित Hindon Riverके पास अवैध खनन की सूचनापर गुरुवार रात मोदीनगर तहसील प्रशासन ने छापा मारा। कार्रवाई में रेत से भरा एक ट्राला औरमांझा सीज कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचनामिली थी कि गांव सुराना स्थित Hindon River से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा।
कार्रवाईमें कुछ लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma