Noida में सड़कों पर Vehicle चला रहे 8 नाबालिग बच्चों के अभिभावकों पर मुकदमा

Noida, गौतमबुद्ध नगर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस नाबालिग बच्चों द्वारा Vehicle चलाने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।अभियान के दौरान पुलिस ने आठ Vehicle के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज करते हुए वाहनचला रहे नाबालिग बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से नाबालिगबच्चों 18 वर्ष से कम उम्र के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर Vehicle चलाने वालों के विरुद्ध विभिन्नस्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों द्वाराVehicleचलाए जाने पर कुल आठ Vehicle के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बच्चों के अभिभावकों के खिलाफमुकदमा दर्ज करवाया गया।

यातायात पुलिस नाबालिग बच्चों द्वारा Vehicle चलाने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई


उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिना हेलमेट पहने Vehicle चलाने वाले 4720, बिना सीट बेल्टपहनकर Vehicle चलाने वाले 191, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले 77, मोबाइल फोन का प्रयोगकरते हुए वाहन चलाने वाले 52, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 836, विपरीत दिशा मेंवाहन चलाने वाले 413, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 60, वायु प्रदूषण फैलाने वाले 71, दोषपूर्ण नंबरप्लेट लगाकर Vehicle चलाने वाले 220, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 227, तथा बिना ड्राइविंगलाइसेंस के Vehicle चलाने वाले 117 और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 203 Vehicle काचालान किया गया।


उन्हें बताया कि 7,187 वाहनों का चालान हुआ, जबकि 32 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कियाहै। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वाराट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य 135 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी एवं सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा केप्रति 314 ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया गया।

Read this also:-http://Gonda में Rail Accident : चार लोगों की मौत, 20 घायल

Related posts

Leave a Comment