Noida, विद्युत निगम एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। विद्युत निगमने उपभोक्ता का चार करोड़ रुपये काBill भेज दिया। उपभोक्ता ने चार करोड़ रुपये केBill कामैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत विद्युत निगम के अभियंताओं सेकी और आरडब्ल्यूए को सूचना दी। अब विद्युत निगम पूरे प्रकरण में मीटर रीडर की लापरवाही
मानते हुए आनन-फानन में बिल को सही करने में लगा है।
सेक्टर-122 के सी ब्लॉक में बसंत शर्मा रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में विद्युत निगम से पांचकिलोवाट का घरेलू श्रेणी में बिजली कनेक्शन ले रखा है। उनका गर्मियों में बिजली का बिल एकहजार रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक आता है। जून महीने में उनका बिजली का बिल 1490 रुपयेआया था। वहीं सर्दियों में एक हजार रुपये से कम ही बिल आता था। अब जुलाई महीने में बसंतशर्मा का बिजली का Bill चार करोड़ दो लाख 31 हजार 8 सौ 42 रुपये का आया है। साथ ही 24जुलाई से पहले बिल जमा करने पर 2,84,970 रुपये छूट का भी मैसेज भेज गया है।
चार करोड़ रुपये का Bill
बसंत शर्मा ने पूरे प्रकरण की शिकायत विद्युत निगम से की है। अब विद्युत निगम Billको सहीकरने में लगा हुआ है। जिले में हर महीने 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिल गलत तैयारकिए जा रहे हैं। फिर बिल को सही करने के लिए उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जाता है औररिश्वत की मांग की जाती है। ऐसा ही प्रकरण बीते महीनों सेक्टर-52 बिजली दफ्तर में आया था।
इसमें मेरठ की टीम ने सेक्टर-52 बिजली दफ्तर पर बाबू व संविदा कर्मचारी को रिश्वत के रुपयों केसाथ पकड़ा था।
मीटर रीडर की लापरवाही की वजह से उपभोक्ता का गलत बिल बना है। बिल को होल्ड कर दियागया है। बिल को सही किया जा रहा है। इसके साथ मीटर रीडर के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाईकी जाएगी। किसी भी कीमत पर उपभोक्ता को गलतBillदिया जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Read this also:-http://Gonda में Rail Accident : चार लोगों की मौत, 20 घायल