नई दिल्ली, देश की पहली Bullet Train मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्टको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। गुजरात से महाराष्ट्र तक इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम होरहा है। इसी सिलसिले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज नादियाड पहुंचे हैं, जहां उनके इसपरियोजना के प्रगति कार्य की समीक्षा किया गया। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बुलेट ट्रेनका एक खास कनेक्शन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से भी है?दरअसल, मुंबई-अहमदाबाद Bullet Train प्रोजेक्ट के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिजनादियाड के पास लॉन्च किया जा रहा है,
जिसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तैयार किया गया है। हापुड़ सेयह ब्रिज साइट तक पहुंचाने के लिए 1,200 किलोमीटर की दूरी तय की गई और इसके लगभग700 टुकड़ों में इसे ट्रेलरों के जरिए भेजा गया। इस स्टील ब्रिज का पहला स्पैन इसी महीने लॉन्चकिया जा रहा है और इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है। यह ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग-48पर तैयार किया जा रहा है, जो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ता है। इसकी कुल चौड़ाई 14.3मीटर और ऊंचाई 14.6 मीटर होगी, जबकि इसका वजन लगभग 1,500 मीट्रिक टन होगा।

Bullet Train :हापुड़ से जुड़ा है मुंबई-अहमदाबाद Bullet Train का खास कनेक्शन
इस ब्रिजको जोड़ने के लिए टोर शियर टाइप हाई-स्ट्रेंथ बोल्ट तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे इसे100 साल तक मजबूती से बनाए रखा जा सकेगा।
गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत कुल 28 स्टील ब्रिज बनाए जा रहे हैं,जिनमें से 11 महाराष्ट्र और 17 गुजरात में हैं। स्टील गर्डरों के निर्माण से यह सुनिश्चित किया जारहा है कि ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सके। इस प्रोजेक्ट को नेशनलहाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा संचालित किया जा रहा है,
जिसकेतहत 508 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड रेल लाइन बनाई जा रही है। इस मार्ग में 352 किलोमीटरगुजरात और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में आएगा, जबकि दादरा और नगर हवेली में 4 किलोमीटरका हिस्सा होगा। बुलेट ट्रेन के लिए 12 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है और यह 320किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। ट्रेन के डिजाइन को 350 किलोमीटर प्रति घंटे कीअधिकतम स्पीड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद,मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा महज दो घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे लोगों को तेज औरसुविधाजनक परिवहन का लाभ मिलेगा।
http://Greater noida सीमा हैदर की हुई गोद भराई की रस्म
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm