प्रदेश भाजपा ने आम आदमी पार्टी व दिल्ली की अरविंद केजरीवाल
सरकार के झूठ, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद एवं आडंबर के विरूद्ध आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस द्वारा लगाए गए पहले बेरिगेट्स को भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया और इसके बाद दिल्ली
पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले
लिया।
प्रदर्शन में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सबको फ्री बिजली पानी का सपना दिखाया लेकिन चुनाव जीतने
पर बिजली पानी की छूट को एक वोट बैंक की योजना बना दिया और आज दिल्ली का मिडिल क्लास,
व्यापारी देश की सबसे महंगी बिजली खरीदते हैं। भाई भतीजावाद हर विभाग मे व्याप्त बताते हुए उन्होने
कहा, पहले अपने हजारों साथियों को भारी वेतन पर को-टर्मिनस नौकरियां बांटी, कुछ मामलों में तो
आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को भी नौकरी दी गई जिनमे कुछ तो सचिवालय मे बैठकर सरकार
चला रहे हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आंबडबरों के खिलाफ बोलने वाले 52 करोड़ के राजमहल में रह रहे हैं तो पहली
टर्म के सांसद गलती से मिले बंगले पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार जता रहे हैं। भाजपा ने चेतावनी देते
हुए कहा, या तो तुरंत अपने 52 करोड़ के राजमहल के दरवाजे जनता के लियें खोलें या फिर हम दो
दिन बाद इस राजमहल की भव्यता जनता को दिखायेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा,
भाजपा पहले से ही कहती रही हैं कि यह पूरी नीति भ्रष्टाचार की भेंट चढऩे वाली है अब यह उजागर हो
रहा है। जिन्हें ईमानदारी का चोला पहनाया वे आज जांच के घेरे में है और वह दिन दूर नहीं जब अरविंद
केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे।
प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया द्वारा संचालित प्रदर्शन में पवन शर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, श्रीमती योगिता
सिंह, लता गुप्ता, विष्णु मित्तल, गजेंद्र यादव, विनय रावत, प्रवीण शंकर कपूर, विनोद सहरावत, अनिस
अब्बासी, ऋचा पांडेय मिश्रा, मनोज त्यागी, विधायक जितेन्द्र महाजन, कुलदीप सिंह, विजेंद्र धामा, डा.
अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे।