Delhi मंत्री आतिशी के दफ्तर के बाहर बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, गेट पर चढ़कर किया हल्ला बोल

नई दिल्ली, एक तरफ Delhi की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के मुद्देपर Delhi जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तोदूसरी तरफ उनके दफ्तर के बाहर पानी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत ने लोगों का जीवन मुश्किल
कर दिया है।

पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। Delhi के कई इलाकों में पानी कीजबरदस्त किल्लत है लोग यहां परेशान हैं। वहीं पानी पर राजनीति भी जोरो पर है। Delhi सरकारपड़ोसी राज्यों पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी पर लगातारहमलावर है और जगह-जगह प्रोटेस्ट किया जा रहा है।

Delhi बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन


शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने Delhiकी जल मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्रगिरि नगर इलाके में उनके ऑफिस पर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी की कालकाजी वार्ड सेनिगम पार्षद योग्यता सिंह के नेतृत्व में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भारी संख्या मेंमहिलाएं शामिल हुई।

प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निगम पार्षद योग्यता सिंह और कई भाजपा केकार्यकर्ता एमएलए के दफ्तर के गेट पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की। योगिता सिंह और कईकार्यकर्ताओं ने आतिशी के इस्तीफा की मांग की।मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद योगिता सिंह ने कहा कि आतिशी दिल्ली की जल मंत्री हैं।

Delhi सरकार ने लोगों से वादा किया था कि हम दिल्ली की जनता को साफ पानी देंगे और पानीका बिल और बिजली का बिल नहीं आएगा। 10 साल सरकार रहने के बावजूद भी Delhiकी जनतके पास पीने का पानी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीवर और पानी के पाइपलाइन मिक्स होनेसे इलाके में गंदा पानी आ रहा है। जनता पानी के लिए त्रस्त है। आतिशी जी आप कालकाजी कीविधायक हैं

पिछले कई वर्ष से आज भी गोविंदपुरी में पानी के टैंकर आ रहे हैं। आपने क्यों पानी की
पाइपलाइन का वहां पर इंतजाम नहीं किया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://खुले manholes के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर योगी सरकार गंभीर

Related posts

Leave a Comment