Delhi , सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के मकसद सेDelhi में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने पटाखों पर लगा प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली वालेइस साल भी दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे। सरकार ने पटाखों के उत्पादन भंडारण बिक्री औरउपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच इसको लेकर सिसायत भी शुरू हो गई है।
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी Delhi में दिवाली के अवसर पर पटाखों की बिक्री परप्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत का कहना है कि वायु प्रदूषणके मुख्य कारणों पर ध्यान देने की जगह सरकार जनता और व्यापारियों को सिर्फ प्रताड़ित कर रहीहै। केजरीवाल सरकार के नौसिखिया मंत्री बाहर बैठकर फैसला लेते हैं। उन्हें पता होना चाहिए किदशहरा दिवाली कुछ ही त्योहार हैं, जिसमें लोग पटाखे जलाते हैं।कमलजीत सेहरावत ने कहा Delhi सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिवाली पर पटाखे जलाने पर तोरोक लगा दी लेकिन पंजाब में पराली जलने पर चुप रहे।
Delhi
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं गोपालराय पहले आरोप लगाते थे कि पंजाब में किसान पराली जलाते हैं, इसलिए Delhi में प्रदूषण होता है।जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो सरकार पॉल्यूशन कम करने के लिए कुछ कामक्यों नहीं कर रही है।सरकार व्यापारियों के खिलाफ है: वहीं, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैनपरमजीत सिंह पम्मा ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है और सरकार परआरोप लगाया है कि जब भी त्योहार आते हैं सरकार व्यापारियों के खिलाफ इस तरह के आदेशलेकर आती है।
पम्मा ने कहा कि नेताओं की रैलियां में वह हर जगह पटाखे जला सकते हैं मगरजब दिवाली या अन्य त्योहार आते हैं तो पटाखों पर बैन लगा दिया जाता है। इसको लेकर व्यापारियोंमें काफी रोष है। जबकि, अन्य राज्यों से Delhi में पटाखे लाकर खुलेआम जलाए जाते हैं।01 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा प्रतिबंध: बता दें, दिल्ली सरकार ने सर्दियों में होने वाले प्रदूषणकी रोकथाम के लिए पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंधलगा दिया है। Delhi सरकार की ओर से पिछले साल भी सर्दियों में वायु प्रदूषण को रोकने के लिएपटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था।
Delhi में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पटाखोंकी ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ये प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तकलागू रहेगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में पटाखों पर बैन से नाराज भाजपा, कहा- आप सरकार के निशाने पर व्यापारी