UP के Muzaffarnagar में कारों की आमने सामने टक्कर में एक की मौत

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar,UP के Muzaffarnagar जिले के शाहपुर थाने केMuzaffarnagar-बुढ़ाना रोड पर तावली गांव के पास सोमवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्करमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस क्षेत्राधिकारी (बुढ़ाना) गजेंद्रपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचानउत्तराखंड के श्याम लाल (65) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्तीकराया गया है।

Greater noida में सेमीकॉन इंडिया 2024 का होगा आयोजन,PM की सुरक्षा के लिए पुलिस सर्तक

Related posts

Leave a Comment