BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला

कानपुर, सीसामऊ उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेशअवस्थी की गाड़ी में लाल इमली चौराहे के पास अचानक से हमला बोल दिया। BJPप्रत्याशी कीगाड़ी में एक पत्थर जाकर लगा। यह देखते ही उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना परनोडल अधिकारी महेश कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह मामले को शांतकराने के बाद उनके काफिले को वहां से रवाना कर दिया। अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमारने बताया कि BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्था का काफिला लाल इमली चौराहे के पास पहुंचा था किअचानक कुछ लोग पथराव करने लगे।


यह सूचना मिलते ही मैं खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके आक्रोशित कार्यकर्ताओंको किसी तरह शांत कराया। उसके बाद उनके काफिले को वहां से रवाना कर दिया गया है। हालांकिअभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो आगे की वैधानिक कार्रवाई कीजाएगी। BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जबरनहमला किया। सपा के गुंडे इस तरह की गुंडई हमेशा करते रहें है। यह चुनाव जबरन गुंडई करकेजीतना चाह रहें है।

चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद कानपुर नगर के विधानसभा सीट के सीसामऊ में पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी चेक करने को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी औरसपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुएचुनाव आयोग ने उपनिरीक्षक अरुण सिंह और राकेश नादर को निलंबित कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment