Bulandshahr उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के के सिकंदराबाद क्षेत्र में सोमवारदेर शाम रसोई गैस के फटने से ढहे मकान का मलबा साफ कर लिया गया है। हादसे में देर रात एकऔर घायल की मौत के बाद मृतकों की संख्या अब छह हो गयी है जबकि दो की हालत चिंताजनकबनी हुयी है।शाम करीब आठ बजे आशापुरी कालोनी में एक महिला रात का भोजन बना रही थी कि गैस सिलेंडरमें जाेरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान जमीदोज हो गया।जिलाधिकारी सीपी सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आशा कॉलोनी मेंरियासुद्दीन नामक एक व्यक्ति काम करता है। कल रात्रि आठ बजे उसकी पत्नी घर पर भोजन बनारही थी कि तभी सिलेंडर फटने के बाद ढह गया। परिवार में 17-18 लोग रह रहे थे।
Bulandshahr
सिलेंडर फटने की घटना से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है सूचना पर एसपीसिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और बचाव में जुटी हैं। फिलहालजेसीबी की मदद से अभी भी मलबा हटाया जा रहा है।डीएम सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रियासुद्दीन के परिवार में 18 से 19 लोग रह रहे थे।इनमें आठ घायलों को राजकीय अस्पताल बुलंदशहर भेजा गया।चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद हादसे में फारूक और सिराजुद्दीनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मृतकों में रियाजुद्दीन उर्फ राजू (50),उसकी पत्नी कखसाना (45),पुत्र सलमान (16), पुत्री तमन्ना(24) तमन्ना की पुत्री हिवजा (3) और आस मोहम्मद (26) शामिल है। गंभीर रुप से घायलसिराजुद्दीन (30) और शाहरुख (28) की हालत नाजुक बनी हुयी है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bulandshahr विस्फोट हादसे में रेस्क्यू आपरेशन पूरा,छह की मौत