Delhi में Aap को लगा बड़ा झटका, राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में हुए शामिल

Delhi सरकार में मंत्री रह चुके राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवारको कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि वे राहुल गांधी केविचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगीमें उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गौतम का कांग्रेसमें शामिल होना गर्व की बात है।


बता दें कि एक ओर हरियाणा में कांग्रेस और Aap (आप) के बीच गठबंधन को लेकरबातचीत चल रही है। वहीं, दूसरी ओर Delhi में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिलहो गए। इसके साथ ही रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने कीसंभावना जताई जा रही है। हरियाणा से आने वाले ये दोनों रेसलर आज कांग्रेस में शामिल हो सकतेहैं। वहीं कांग्रेस में शामिल हो चुके राजेंद्र पाल गौतम की बात करें तो वह अक्टूबर 2022 में हिंदूदेवी-देवताओं पर दिए अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे। इसके बाद उन्हें Delhi सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

Aap


हालांकि, मंत्री पद से इस्तीफा देने के बावजूद वह Aap में ही रहे। राजेंद्र पाल गौतम केकांग्रेस में शामिल में होने पर वेणुगोपाल ने कहा कि गौतम अंबेडकरवादी विचारों पर चलने वालेव्यक्ति हैं। गौतम जिस विचारधारा पर चलते रहे हैं कांग्रेस उस विचारधारा पर काम करने वाली पार्टीहै। कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि Delhi में सफाई के दौरान कर्मचारीसीवर के अंदर मर जाए करते थे। लेकिन हमने पहली बार सीवर में कर्मचारियों के उतरने कोप्रतिबंध किया और इसके लिए 200 मशीनें लाए।

इसके जरिए हमने यह बताने की कोशिश की किजो इंसान के मल में उतरते हैं वह भी इंसान ही हैं। उनकी जान की कीमत होनी चाहिए। उन्होंनेकहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर उन्माद होता है।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत नारा दिया था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत कीदुकान खोलने आए हैं, उनके इस नारे ने दिल को छू लिया। गौतम ने कहा कि राहुल गांधी ने यहभी कहा कि संविधान की रक्षा करनी है।

देश में सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों कोउनकी जनसंख्या के हिसाब से हिस्सेदारी भागीदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी की इन बातों ने उन्हेंप्रभावित किया है। इस मौके पर Delhi सरकार के पूर्व मंत्री ने Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल को भी याद किया। गौतम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे दो बार विधायक व मंत्रीबनाया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। गौतम ने कहा, “लेकिन मेरी लड़ाई कहीं औरहै।


सामाजिक न्याय के मुद्दे पर, जाति जनगणना के मुद्दे पर, हिस्सेदारी भागीदारी के मुद्दे पर Aap चुप्पी साथ लेती है। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक के लीडरके साथ अगर कोई बात होती है तो वह चुप्पी साथ लेते हैं। पार्टी में रहते हुए यहां से सामाजिकन्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकता।” गौतम कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे काखुद का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है।

Delhi में Aap को लगा बड़ा झटका, राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में हुए शामिल

Related posts

Leave a Comment