अन्नपूर्णा देवी ने Ministry of Women and Child Development का कार्यभार संभाला

अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को Ministry of Women and Child Development काकार्यभार संभाला और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करनेकी दिशा में काम करेंगी।अन्नपूर्णा देवी (55) ने कार्यभार संभालने से पहले पूर्व Ministry of Women and Child Development स्मृति ईरानी सेमुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘निवर्तमान Ministry of Women and Child Development स्मृति ईरानी जी से उनके आवास पर आत्मीय मुलाकात हुई, मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बहन स्मृतिईरानी जी द्वारा स्नेहसिक्त अगवानी और पूरे अपनेपन के साथ बधाई देने के उनके अंदाज नेअभिभूत किया। मंत्रालय के दायित्वों के निर्वहन में उनका प्रेरक मार्गदर्शन सदैव मेरे लिए प्रकाश पुंजकी भांति उपयोगी होगा।’’महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने भी मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंनेकार्यभार संभालने से पहले अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना की।

Ministry of Women and Child Development


अन्नापूर्णा देवी की राजनीतिक यात्रा बिहार विधानसभा के लिए 1998 में हुए उपचुनाव में जीत सेहुई। बाद में उन्होंने अविभाजित बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार में खान और भूविज्ञानराज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 2005 से 2014 तक झारखंड विधानसभा की सदस्य रहीं और2012 में राज्य कैबिनेट मंत्री बनीं।अन्नापूर्णा देवी 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गईं और पार्टी केटिकट पर कोडरमा से चुनाव लड़ीं।

उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के बाबूलाल मरांडी को4.55 लाख मतों के भारी अंतर से हराया।इस बार उन्होंने भाकपा (माले) के विनोद कुमार सिंह को 3.77 लाख मतों के अंतर से हराकरकोडरमा सीट बरकरार रखी।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://हरियाणा ने कहा कि Delhi को उसके आवंटित हिस्से के मुताबिक दिया जा रहा है पानी

Related posts

Leave a Comment